सूरजपुर/राजेश राजवाड़े। सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत नवापारा में हर वर्ष की तरह इस बार भी श्री कृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस खास मौके पर श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति द्वारा मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें चार टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता को देखने के लिए आस-पास के गांवों से हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे। सभी टीमों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और मटकी फोड़ने की पूरी कोशिश की।
हर टीम को तीन-तीन बार मौका दिया गया, जिसमें बजरंग दल दतिमा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लक्ष्मी जायसवाल ने विजेता टीम को बधाई दी।
प्रतियोगिता में जीत दर्ज करने के बाद, बजरंग दल के गौ रक्षक प्रमुख राजेश राजवाड़े ने आयोजन समिति को इस सफल कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं दीं और आयोजन के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने वहां उपस्थित लोगों से बजरंग दल में शामिल होने का भी आह्वान किया। कार्यक्रम के बाद, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नाचते-गाते हुए अपनी जीत का जश्न मनाया।
इस अवसर पर अविनाश यदुवंशी, सीनू यादव, मुकेश राजवाड़े, विजय राजवाड़े, देवा राजवाड़े, राकेश राजवाड़े सहित भारी संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।