
सूरजपुर। चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर आयोजित कुदरगढ़ महोत्सव के दूसरे दिन भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक भूलन सिंह मरावी उपस्थित रहे। उन्होंने महोत्सव में शामिल होकर श्रद्धालुओं को चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं और सभी को भक्तिमय वातावरण में माता के भजनों का आनंद लेने का आग्रह किया। महोत्सव के दूसरे दिन के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विविधता और भव्यता देखने को मिली। जिसमें सभी कलाकारों की शानदार प्रस्तुति देखने को मिली।
विधायक भूलन सिंह मरावी ने की महत्वपूर्ण घोषणाएं
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक भूलन सिंह मरावी ने कुदरगढ़ महोत्सव के शानदार आयोजन के लिए जिला प्रशासन एवं कुदरगढ़ धाम ट्रस्ट का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि कुदरगढ़ माता के दर्शन के लिए हर साल लाखों श्रद्धालु यहां आते हैं और इस धाम का निरंतर विकास आवश्यक है। उन्होंने कुदरगढ़ माता से प्रदेश के सभी नागरिकों को सुख, समृद्धि और खुशहाली प्रदान करने की कामना की। इसी क्रम में उन्होंने कुदरगढ़ धाम में स्वागत गेट के विकास के लिए 15 लाख रुपये विधायक मद से देने की घोषणा की।

वहीं, विधायक शकुंतला पोर्ते ने भी कुदरगढ़ धाम के विकास के लिए 30 लाख रुपये विधायक मद से देने की घोषणा की और माता से प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की।कुदरगढ़ माता से प्रार्थना की कि वे प्रदेश के सभी नागरिकों को सुख, समृद्धि और खुशहाली का आशीर्वाद दें। उन्होंने कहा कि कुदरगढ़ धाम लाखों लोगों के आस्था का केंद्र है और विश्वास व्यक्त किया कि इस धार्मिक स्थल के उन्नयन से क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
वनविकास निगम एवं कुदरगढ़ धाम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष रामसेवक पैकरा ने भी धाम के विकास की दिशा में किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने प्रदेशवासियों के खुशहाली और सुख समृद्धि के लिए माता कुदरगढ़ी से कामना की।

इस कार्यक्रम में श्रद्धालुओं और जनप्रतिनिधियों की व्यापक भागीदारी रही। इस भव्य आयोजन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। दूर-दूर से आए श्रद्धालु माता कुदरगढ़ के दर्शन कर भक्तिमय वातावरण का अनुभव कर रहे थे। श्रद्धालु भजन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लेते हुए भाव-विभोर हो गए।कार्यक्रम के अंत में सभी कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष चंद्रमणि पैकरा, रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल, भीमसेन अग्रवाल, मुरली मनोहर सोनी, सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, जिले के सभी विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी एवं श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें –
शराब दुकान के मैनेजर ने नाबालिग को बनाया अवैध धंधे का मोहरा, जिले में जेजे एक्ट के तहत पहली कार्रवाई