Independence Day - Mainpat

मैनपाट में आजादी का जश्न: विधायक ने किया ध्वजारोहण, छत्तीसगढ़ के शिमला में लहराएगा भारत का दूसरा सबसे ऊंचा तिरंगा


Independence Day 2024: अम्बिकापुर। सरगुजा जिले के मैनपाट ब्लॉक अंतर्गत नर्मदापुर में इस बार स्वतंत्रता दिवस का जश्न खास अंदाज में मनाया। हाईस्कूल मैदान में आयोजित समारोह में विधायक रामकुमार टोप्पो ने ध्वजारोहण कर क्षेत्रवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।

विधायक टोप्पो ने अपने संबोधन में कहा कि तिरंगा केवल एक झंडा नहीं, बल्कि देश की शान और स्वाभिमान का प्रतीक है। इसे ऊंचा रखना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने स्वतंत्रता के लिए दिए गए बलिदानों को याद करते हुए कहा कि आज जो आजादी की हवा हम महसूस कर रहे हैं, वह लाखों कुर्बानियों से संभव हुई है।

समारोह के दौरान विधायक ने यह भी बताया कि नर्मदापुर में चार करोड़ की लागत से एक भव्य ‘तिरंगा पार्क’ का निर्माण होगा, जिसमें भारत का दूसरा सबसे ऊंचा तिरंगा स्थापित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नर्मदापुर को स्वतंत्रता दिवस का आयोजन स्थल इसलिए चुना गया ताकि इस महत्वपूर्ण परियोजना की नींव रखी जा सके।

कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण में स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम थे, जिसमें देशभक्ति की भावना स्पष्ट झलक रही थी। इन प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह के अंत में खेलकूद, शिक्षा और सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों और सरकारी कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय भाजपा नेता, अधिकारी, और नागरिक मौजूद थे। एसडीएम रवि राही ने अंत में सभी का आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *