
सूरजपुर। दुर्गा पूजा और दशहरा पर्व को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के लिए डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने यातायात अमले को सुरक्षा व्यवस्था, यातायात, पार्किंग सहित अन्य सुरक्षा से जुड़े मुद्दे के बारे में अवगत कराने तथा सड़क हादसों को रोकने के लिए यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले लापरवाहों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।
इसी परिप्रेक्ष्य में शुक्रवार, 26 सितम्बर 2025 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) संतोष महतो के द्वारा यातायात प्रभारी और यातायात जवानों की बैठक यातायात शाखा में ली और सुरक्षा तैयारियों, विधि व्यवस्था के लिए पुलिस की विस्तृत रणनीति से सभी को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि दशहरा व विसर्जन 2 और 3 अक्टूबर तक चलेगा।
इस दौरान सभी सतर्कता से ड्यूटी करें। ट्रैफिक एवं पार्किंग व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि मुख्य मार्गों पर अव्यवस्था न हो, बिना नंबर, ओवर स्पीडिंग, मालवाहक वाहनों में सवारी परिवहन एवं नशे में वाहन चलाने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करते हुए वाहन चालकों के डाईविंग लायसेंस निरस्तीकरण कराई जाए।
एएसपी संतोष महतो ने कहा कि, शहर में भारी भीड़ व आवागमन को नियंत्रित करने रोड़ डायवर्सन की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। विसर्जन के दौरान पूजा समितियों के पदाधिकारियों व नागरिकों को सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करने जागरूक करें। इस अवसर पर यातायात प्रभारी बृजकिशोर पाण्डेय व यातायात के जवान मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें –