
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी। छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के खड़गांव थाना क्षेत्र में नवरात्र पर्व के पावन अवसर पर देवी दुर्गा को अपमानित करने वाला मामला सामने आया है। एक स्थानीय व्हाट्सएप ग्रुप में आपत्तिजनक पोस्ट किए जाने से हिंदू समाज की भावनाएं आहत हुई हैं और धार्मिक विवाद उत्पन्न होने का खतरा पैदा हो गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए शनिवार को विप्र समाज और अन्य हिंदूवादी संगठनों ने मोहला थाने और पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर नारेबाजी के साथ प्रदर्शन कर लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि नरेंद्र मंडावी नामक युवक ने जानबूझकर अशोभनीय और आपत्तिजनक पोस्ट साझा कर समाज में धार्मिक विद्वेष फैलाने की कोशिश की। शिकायत में यह भी बताया गया कि इस पोस्ट ने न केवल दुर्गा माता के भक्तों की भावनाएं आहत कीं, बल्कि सामाजिक सद्भावना और आपसी भाईचारे को भी खतरे में डालने की संभावना है।
मोहला थाना प्रभारी कपिल देव चंद्रा ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि “आरोपी को शनिवार रात लगभग 8 बजे हिरासत में लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।” इधर इस मामले में आरोपी नरेंद्र मंडावी ने एक वीडियो जारी कर अपने द्वारा की गई पोस्ट के लिए माफी मांगी है।
इसे भी पढ़ें –
अगले महीने से बिजली बिल में मिलेगी राहत! हर यूनिट पर होगी बचत, हर उपभोक्ता को होगा फायदा
पीएम आवास योजना में ढिलाई नहीं चलेगी, लापरवाही पर दो पंचायत सचिव सस्पेंड
वन अधिकार मान्यता पत्रों की जाँच में फर्जीवाड़ा उजागर, धान खरीदी पर लगी रोक
छत्तीसगढ़ में गजब का भ्रष्टाचार: फरवरी बना 30 दिन का महीना, सीमेंट की दुकान से खरीदी गई लिपस्टिक!