
सूरजपुर। अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के उद्देश्य से सूरजपुर पुलिस ने व्यापक गश्त अभियान चलाया। इस दौरान 84 संदिग्धों की जांच की गई, जिनमें से 20 को थाना लाया गया और पूछताछ के बाद 15 को कड़ी चेतावनी देकर छोड़ा गया। वहीं, तीन चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई, जबकि तीन अन्य के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई।
सख्त गश्त अभियान, अपराधियों में मची हलचल
डीआईजी और एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देशानुसार सोमवार, 31 मार्च 2025 की रात सीएसपी एस.एस. पैंकरा के नेतृत्व में थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे ने थाना विश्रामपुर, चौकी बसदेई और पुलिस लाइन के 60 से अधिक पुलिसकर्मियों के साथ रात्रि गश्त की।
इस अभियान के तहत नगर के मानपुर, महगवां, साहू गली, नावापारा, तिलसिवां, भट्ठापारा, तुरियापारा, जेलपारा सहित कई क्षेत्रों में पुलिस ने दबिश दी। गश्त के दौरान 84 संदिग्धों को चेक किया गया, 20 को थाना लाया गया और सख्त पूछताछ के बाद 15 को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। वहीं, पुष्ट जानकारी न देने पर तीन व्यक्तियों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई।

चोरी की मोटरसाइकिल के साथ तीन चोर गिरफ्तार
गश्त के दौरान प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी:
1. तिरथ मानिकपुरी उर्फ पिंटू (पिता: राजेंद्र मानिकपुरी)
2. प्रद्युमन बघेल (पिता: कृष्ण बघेल)
3. शेखर साहू (पिता: मुकेश साहू)

इनके कब्जे से प्रार्थी आनंद साहू की चोरी गई मोटरसाइकिल (सीजी 15 सीएल 5333) बरामद की गई। तीनों आरोपियों के खिलाफ विधि अनुसार कार्रवाई की गई।
शहरभर में सघन चेकिंग अभियान
रात्रि गश्त के दौरान पुलिस ने 36 संदिग्ध रूप से घूम रहे व्यक्तियों से सघन पूछताछ की। इसके अलावा 22 निगरानी, गुंडा व माफिया बदमाशों की जांच कर उन्हें अपराध से दूर रहने की सख्त हिदायत दी गई। पुलिस ने इन बदमाशों के जीवन यापन के साधनों की भी बारीकी से पड़ताल की।
महत्वपूर्ण स्थलों की जांच
पुलिस ने स्टेडियम ग्राउंड, विद्यालय परिसर, जिला चिकित्सालय, बस स्टैंड, बैंक और एटीएम की आकस्मिक जांच की। शहर के चौक-चौराहों पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों की भी कड़ी चेकिंग की गई।
पुलिस प्रशासन की सख्त कार्रवाई जारी
सूरजपुर पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। इस गश्त अभियान से शहर में सुरक्षा व्यवस्था और अधिक मजबूत हुई है और अपराधियों में भय का माहौल बना है। पुलिस प्रशासन की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
इसे भी पढ़ें –
सरगुजा वन मंडल में करोड़ों का घोटाला: अधूरे गोदाम, फर्जी बिल और सरकारी धन की लूट! RTI से खुलासा