सूरजपुर/राजेश राजवाड़े। सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर मंडल के ग्राम पंचायत दतिमा के बूथ नंबर 01 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के बाद ‘एक पेड़, मां के नाम’ अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया।
इस मौके पर भाजयुमो जिला महामंत्री दुर्गा गुप्ता, भूषण बघेल, लक्की गोयल, शेष कुमार सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे। आयोजन में प्रधानमंत्री के विचारों को सुना गया और ग्रामीणों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पेड़ लगाकर कार्यक्रम को सफल बनाया। इस पहल से पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया गया।