
भैयाथान/अनूप जायसवाल। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में स्थित कुदरगढ़ देवी धाम दर्शन के लिए निकले एक युवक की गोखनई नदी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा बुधवार सुबह लगभग 7:30 बजे ओड़गी विकासखंड के इंदरपुर-कुदरगढ़ मुख्य मार्ग पर हुआ, जहां निर्माणाधीन पुल के पास नदी में गहराई का अंदाजा न लग पाने से दो भाई डूब गए। इनमें से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे की जान बच गई।
देवी दर्शन की आस्था बना मातम
अम्बिकापुर के चांदनी चौक खुटरापारा निवासी रोहित जायसवाल (18 वर्ष) अपने बड़े भाई रिशु जायसवाल और परिजनों के साथ प्रसिद्ध कुदरगढ़ देवी धाम के दर्शन के लिए जा रहे थे। रास्ते में गोखनई नदी के किनारे सभी ने स्नान करने का निर्णय लिया। यह वही जगह है जहां एक नवीन पुल का निर्माण कार्य जारी है और ठेकेदार द्वारा नदी से भारी मात्रा में रेत निकालने के कारण वहां गहरा गड्ढा बन गया है।
गहराई का अंदाजा नहीं लगा, दो भाई डूबे
नदी में उतरते ही दोनों भाइयों को गहराई का अंदाजा नहीं लगा और वे डूबने लगे। मौके पर मौजूद उनके पिता कन्हैया जायसवाल ने तुरंत पानी में छलांग लगाकर दोनों बेटों को बाहर निकाला। परिजनों ने आनन-फानन में दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ओड़गी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने रोहित को मृत घोषित कर दिया, जबकि रिशु की हालत स्थिर बताई जा रही है।
परिवार में पसरा मातम, ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप
रोहित की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का आरोप है कि पुल निर्माण में ठेकेदार की घोर लापरवाही रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि निर्माण स्थल पर कोई चेतावनी चिन्ह, बेरिकेटिंग या गहराई का संकेत नहीं लगाया गया था, जिससे यह हादसा हुआ।
पुलिस जांच में जुटी, परिजन मांग रहे न्याय
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम करवाया और परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, पीड़ित परिवार ने शासन-प्रशासन से ठेकेदार पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
इसे भी पढ़ें –