सूरजपुर। प्रो. डीपी कोरी द्वारा लिखित कविता संग्रह (12वें संस्करण) अणिमा का विमोचन छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव के द्वारा किया गया। एक सौ एक कविता जिसमे समसामयिक, धार्मिक, प्रदेश और देश के संस्कृति त्योहार पर आधारित कविता का संग्रह है। जिसे जीटीएस पब्लिकेशन नई दिल्ली के द्वारा प्रकाशन किया गया है।
प्रोफ़ेसर डीपी कोरी के द्वारा पिछला ग्यारह कविता संग्रह लिखा गया है। प्रो. डीपी कोरी शासकीय महाविद्यालय विश्रामपुर में प्राचार्य के पद पर कार्यरत है। वे प्राणी शास्त्र के प्रोफेसर है। इस अवसर पर पार्षद हरीश साहू, छत्तीसगढ़ मानव अधिकार के कार्यकारिणी सदस्य मनोज साहू, बीएल लहरे, अनिल कोरी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।