
सूरजपुर/राजेश राजवाड़े। ग्राम पंचायत कुम्दा बस्ती के लाइनपारा शासकीय प्राथमिक शाला में सोमवार को एक प्रेरणादायक आयोजन देखने को मिला। सरपंच प्रतिनिधि नाहर सिंह ने स्कूल के बच्चों को पेन, कॉपी और बुक कवर वितरित कर शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित किया। इस मौके पर उन्होंने बच्चों को पढ़ाई के महत्व के बारे में बताया और जीवन में अनुशासन तथा नशा जैसी बुराइयों से दूर रहने की सलाह दी।
कार्यक्रम के दौरान नाहर सिंह ने प्राथमिक शाला का निरीक्षण भी किया और बच्चों को शिक्षा के माध्यम से अपने भविष्य को बेहतर बनाने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर कुल 39 विद्यार्थियों को स्टेशनरी सामग्री दी गई।
पढ़ाई है क्यों जरूरी? नाहर सिंह ने रखी बेबाक राय
अपने वक्तव्य में सरपंच प्रतिनिधि नाहर सिंह ने आज की शिक्षा प्रणाली पर भी विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि “आज के दौर में पढ़ाई को लेकर युवाओं में भ्रम की स्थिति है। डिग्री लेने के बाद युवा केवल नौकरी की चाहत में लग जाते हैं, लेकिन खुद से कुछ करने की हिम्मत नहीं जुटा पाते। वहीं, एक अनपढ़ व्यक्ति छोटे से व्यवसाय से अपनी जिंदगी को बेहतर बना लेता है।”उन्होंने यह भी कहा कि “देश की तरक्की इस बात से नहीं मापी जानी चाहिए कि कितने लोग डिग्रीधारी हैं, बल्कि इस बात से मापी जानी चाहिए कि कितने युवा आत्मनिर्भर और रोजगार में लगे हुए हैं।”
उन्होंने यह भी कहा कि “देश की तरक्की इस बात से नहीं मापी जानी चाहिए कि कितने लोग डिग्रीधारी हैं, बल्कि इस बात से मापी जानी चाहिए कि कितने युवा आत्मनिर्भर और रोजगार में लगे हुए हैं।”
मौजूद रहे स्कूल शिक्षक और समाज के वरिष्ठजन
इस कार्यक्रम में कुम्दा बस्ती हाई स्कूल के प्राचार्य गोविंद प्रसाद उपाध्याय, लाइनपारा स्कूल के शिक्षक रामकिशोर सिंह, राजेश सारथी, त्रिलोखन राजवाड़े, ग्राम सभा अध्यक्ष अखिलेश सिंह, केश्वर राजवाड़े, बसंत सिंह, विनोद यादव, रविंद्र देवांगन, बालेश्वर चौधरी, सोनमनी सिंह, प. मेश्वर सिंह और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।