
सूरजपुर। पुलिस विभाग में अनुशासनहीनता पर कड़ी कार्रवाई करते हुए डीआईजी एवं एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने एक आरक्षक को निलंबित कर दिया है। जानकारी के अनुसार, 29 सितंबर 2025 को पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक विकास तिग्गा ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में पाया गया।
रक्षित निरीक्षक सूरजपुर ने तत्काल आरक्षक का डॉक्टरी मुलाहिजा जिला चिकित्सालय में कराया, जहां रिपोर्ट में उसके शराब सेवन की पुष्टि हुई। इसके बाद रक्षित निरीक्षक ने पूरी जानकारी का प्रतिवेदन डीआईजी व एसएसपी को सौंपा। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ठाकुर ने तत्काल प्रभाव से आरक्षक विकास तिग्गा को निलंबित कर रक्षित केंद्र सूरजपुर से संबद्ध कर दिया।
डीआईजी एवं एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने इस घटना को गंभीर अनुशासनहीनता बताते हुए स्पष्ट किया कि पुलिस विभाग में किसी भी तरह की लापरवाही या उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जहां अनुशासन तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी, वहीं उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें –
बदलेगा मौसम, बरसेंगे बादल: 27 से 30 सितंबर तक देशभर में बारिश का दौर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
छत्तीसगढ़ में गजब का भ्रष्टाचार: फरवरी बना 30 दिन का महीना, सीमेंट की दुकान से खरीदी गई लिपस्टिक!