
जशपुर। जिले में शिक्षा की गुणवत्ता को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने और शिक्षकों में अनुशासन की भावना जागृत करने के उद्देश्य से बुधवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में सभी स्कूल प्राचार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय एवं कलेक्टर रोहित व्यास ने शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए कई अहम दिशा-निर्देश दिए।
शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए सामूहिक प्रयास की जरूरत
जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए सभी को सामूहिक रूप से कार्य करना होगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि संसाधनों की कमी दूर करने के लिए शासन का पूरा सहयोग मिल रहा है। साथ ही उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे क्षेत्र भ्रमण के दौरान पास के स्कूलों का निरीक्षण जरूर करें और आवश्यक सुधार के लिए सक्रिय रहें।
प्रबंधन से लेकर उपस्थिति तक… हर बिंदु पर निगरानी
कलेक्टर रोहित व्यास ने स्कूल प्रबंधन और विद्यार्थियों की उपस्थिति पर विशेष जोर देते हुए कहा कि प्रत्येक विद्यालय प्राचार्य अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर स्कूल की गतिविधियों में उन्हें शामिल करें। उन्होंने कहा कि जिन छात्रों की उपस्थिति कम है, उनके पालकों को जागरूक करें और प्रतिमाह पालक-बालक बैठक आयोजित करें।
कमजोर छात्रों के लिए उपचारात्मक कक्षाएं और करियर काउंसलिंग
कलेक्टर ने कक्षा 9वीं, 10वीं और 12वीं में जाने वाले कमजोर विद्यार्थियों के लिए विशेष उपचारात्मक कक्षाएं आयोजित करने के निर्देश दिए। साथ ही, 11वीं में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा करियर काउंसलिंग सेशन कराने को कहा गया।
बच्चे बनाएंगे टेलिस्कोप, स्कूलों में होगा साइंस क्लब का गठन
बच्चों में अंतरिक्ष विज्ञान के प्रति रुचि विकसित करने के उद्देश्य से टेलिस्कोप मेकिंग वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा। छात्रों को टेलीस्कोप किट दी जाएगी और उपयोग की प्रक्रिया सिखाई जाएगी। इसके अलावा, विभा साइंस क्लब का गठन कर हर स्कूल में दो शिक्षकों को दिल्ली से विशेषज्ञ प्रशिक्षण दिलाया जाएगा।
नेटवर्क मार्केटिंग और अनुशासनहीन शिक्षकों पर शिकंजा
बैठक की सबसे अहम बात यह रही कि नेटवर्क मार्केटिंग में शामिल शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि ऐसे शिक्षक जो शासकीय सेवा में रहते हुए निजी व्यवसाय में लिप्त हैं, वे बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि ऐसे शिक्षकों की पहचान कर विभागीय जांच शुरू करें और आवश्यकता पड़ने पर सेवा से बर्खास्त किया जाए। साथ ही, लंबे समय से अनुपस्थित और शराब सेवन कर स्कूल आने वाले शिक्षकों पर भी कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
1 मई से समर कैंप, बच्चों को मिलेगा एक्सपोजर विजिट का अवसर
प्रत्येक विकासखंड में 1 मई से समर कैम्प आयोजित किए जाएंगे, जिसमें बच्चों को उनकी रुचि के अनुसार कला, संगीत, नृत्य, चित्रकला आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। कलेक्टर ने एक्सपोजर विजिट के अंतर्गत बच्चों को जिला न्यायालय, कलेक्टर कार्यालय, संग्रहालय, तहसील कार्यालय जैसे संस्थानों का भ्रमण कराने के निर्देश दिए।
बैठक में ये अधिकारी रहे उपस्थित
इस महत्वपूर्ण बैठक में डिप्टी कलेक्टर प्रशांत कुशवाहा, जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार भटनागर, जिला रोजगार अधिकारी दुर्गेश्वरी सिंह, सभी बीईओ, प्राचार्यगण तथा यशस्वी जशपुर, नव संकल्प, नवगुरुकुल, आईटीआई एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज के अधिकारी शामिल रहे।
इसे भी पढ़ें –