बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में कलेक्टर रिमिजियुस एक्का के निर्देशन में अवैध अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई जारी है। इस अभियान के तहत, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कुसमी, करूण कुमार डहरिया के मार्गदर्शन में कुसमी से सामरी मार्ग में स्थित ग्राम जमीरा में शासकीय भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने की महत्वपूर्ण कार्यवाही की गई है।
जिले के ग्राम जमीरा में लंबे समय से शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण कार्य चल रहा था, जहां 18 अतिक्रमकों ने अवैध निर्माण के साथ आहता निर्माण भी करा लिया था। राजस्व विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने इस पर सख्त रुख अपनाते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की।
पिछले कुछ समय से ग्राम जमीरा में अवैध निर्माण कार्यों की शिकायतें मिल रही थीं, जिन्हें संज्ञान में लेते हुए राजस्व विभाग ने अतिक्रमकों को नोटिस जारी किया था। बावजूद इसके, अतिक्रमणकर्ताओं ने अपने निर्माण कार्यों को जारी रखा। इस पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्णय लिया।
इस अभियान के दौरान, राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया और जिले में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की प्रतिबद्धता का एक और उदाहरण प्रस्तुत किया गया।