सूरजपुर। जिले में कलेक्टर रोहित व्यास के मार्गदर्शन में शिशु संरक्षण माह का शुभारंभ आज जिला चिकित्सालय में किया गया। जिले में 19 जुलाई से 23 अगस्त 2024 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को निर्धारित स्थल पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री व्यास ने उपस्थित माताओं एवं स्वास्थ्य कर्मियों को संबोधित करते हुए अपील किया है कि सभी अपने बच्चों को इस संरक्षण माह की अवधि में दी जानी वाली दवाइयों की खुराक अवश्य दिलवाएं एवं शत प्रतिशत रूप में इस आयोजन को कार्यान्वित करें। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य और भविष्य के लिए इस शिशु संरक्षण माह की नियमित मॉनिटरिंग करते हुए इस आयोजन को सफल बनाएं।
गौरतलब है कि 05 वर्ष से कम आयु के शिशुओं में कुपोषण जनित बीमारियों में कमी लाने के लिए प्रदेश के सभी जिलों में 09 माह से 05 वर्ष तक के आयु वाले बच्चों को वर्ष में दो बार विटामिन ए अनुपूरण शिशु संरक्षण माह के माध्यम से दिया जाना है। शिशु संरक्षण माह के अंतर्गत सत्र आयोजन कर विटामिन ए की खुराक, आई.एफ.ए.सिरप, डयू बच्चों का टीकाकरण, बच्चों का वजन,गंभीर कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन कर पोषण पुनर्वास केन्द्र में आहार की प्रदायगी की जाएगी।
शिशु संरक्षण माह अंतर्गत तय समय में लोग नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों या आंगनवाड़ी केंद्रों में जाकर अपने बच्चों को विटामिन ए एवं आयरन सिरप की दवा पीला सकते हैं।