सूरजपुर: समाधान.! जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन, आज मिले 198 आवेदन


सूरजपुर। आज जिले के रामानुजनगर अंतर्गत ग्राम गणेशपुर में जिला स्तरीय समस्या निवारण शिविर ’समाधान शिविर’ का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों के द्वारा शिकायतों एवं समस्याओं को लेकर 198 आवेदन प्राप्त हुए। इस अवसर पर कलेक्टर श्री व्यास ने  सभी लोगों से शिविर का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने का आग्रह किया। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश रजवाड़े, जनपद अध्यक्ष माया सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ कमलेश नंदिनी साहू उपस्थित थे।
   
इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग की योजना के तहत गर्भवती महिलाओं की गोदभराई कर उन्हें पोषाहार प्रदान किया गया। साथ ही बच्चों को खीर खिलाकर अन्नप्राशन संस्कार भी संपन्न कराया गया। इस दौरान विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, बीज वितरण एवं पौधा वितरण का कार्य किया गया। साथ ही इस अवसर पर एनआरएलएम के तहत लखपति दीदी चंद्रकला साहू को सम्मानित भी किया गया।
     
इस अवसर पर कलेक्टर एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों के द्वारा शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत् पौधा वितरण, दिव्यांग हितग्राही को ट्राईसाईकल, किसानों को बीज वितरण, आयुष्मान कार्ड एवं राशन कार्ड का वितरण हितग्राहियों को किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री रजवाड़े, जनपद अध्यक्ष सुश्री सिंह, कलेक्टर श्री व्यास एवं जिला पंचायत सीईओ कमलेश नंदिनी साहू ने ‘एक पेड़ मां के नाम‘ अभियान के तहत् पौधा रोपण भी किया।
    
कलेक्टर ने आयोजित शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि आज आपके गांव में ही जिला प्रशासन आपके समस्याओं के निराकरण के लिए उपस्थित हुआ है। उन्होंने सभी ग्राम वासियों से अपील करते हुए अपने सभी समस्याओं को उपस्थित विभिन्न विभागों के जिलाधिकारियों के समक्ष रखने को कहा। यहां सभी विभागों के स्टॉल लगाए गए हैं जहां योजना के बारे में जानकारी के साथ समस्या का त्वरित निराकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन आवेदनों पर कार्यवाही की स्पष्ट स्थिति जानने के लिए जन चौपाल के पोर्टल पर आवेदन की स्थिति को ट्रैक किया जा सकता है। साथ ही बताया कि इन समस्याओं के निराकरण पर साप्ताहिक समीक्षा बैठक में सभी अधिकारियों द्वारा चर्चा भी की जाती है। उन्होंने सभी हितग्राहियों से अपनी शिकायत या किसी योजना का लाभ नहीं मिलने की स्थिति को लेकर अपना पंजीयन करने के लिए कहा।
    
इसके अलावा उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपने बच्चो को नियमित रूप से शाला भेजें साथ ही 3 से 6 वर्ष के बच्चों को अनिवार्यतः आंगनबाड़ी केंद्र भेजने एवं सभी गर्भवती महिलाओं को आंगनवाड़ी केंद्रों से पोषाहार उपलब्ध कराने के लिए कहा। आयुष्मान कार्ड के संबंध में बताते हुए कलेक्टर श्री व्यास ने कहा कि यह बीपीएल एवं एपीएल सभी परिवारों के लिए उपलब्ध है। उन्होंने सभी को आयुष्मान कार्ड बनवाकर शासन के स्वास्थ्य योजना का लाभ लेने के लिए कहा।  साथ ही उन्होंने जल शक्ति अभियान के सम्बन्ध में बताते हुए कहा की भू जल स्तर लगातार गिरता जा रहा है ऐसे में जिले में शत प्रतिशत रूप में सभी पक्के घरों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने की अवश्यकता है। उन्होंने एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत सभी को कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाने  एवं उसे मां के समान ही सम्मान देने, देखभाल करने की अपील की है।
     
इसके अलावा उन्होंने केसीसी और पीएम किसान योजना के संबंध में जागरूक करते हुए सभी को इस योजना का लाभ लेने को प्रोत्साहित किया। इसके अलावा उन्होंने ग्राम स्तर पर लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए पंचायत विभाग को ग्रामीण सचिवालय का आयोजन नियत समय पर करने को कहा एवं राशन कार्ड से मिलने वाली सुविधा को निरंतर प्राप्त करने के लिए सभी को ई-केवाईसी करवाने के लिए कहा गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *