सूरजपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सूरजपुर के व्यवहार न्यायाधीशों ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत दतिमा सचिवालय परिसर में उद्यान विभाग व पुलिस चौकी, करंजी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में वृक्षारोपण किया गया। उन्होंने आज न सिर्फ वृक्षारोपण कर पर्यावरण के बदलते परिस्थितियों व उसके कारण होने वाले समस्याओं के बारे में विस्तार से स्थानीय जनों को संदेश देते हुए जागरूक किया, बल्कि साथ में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के जिम्मेदार सदस्य होने के नाते महिलाओं और ग्रामीणों को शिविर आयोजित कर विधिक मामलों की जानकारी से भी अवगत कराया।
जिसमें मुख्य रूप से आगाह करते हुए ग्रामीणों को वनांचल में वन-जीवों के शिकार से बचने व महिलाओं को सखी सेन्टर व उसके हेल्पलाइन नंबर 1091 के बारे में भी जानकारी दिया, बच्चों के बाल श्रमिक के रूप में कार्य कराने एवं बाल विवाह रोकने के लिए अपील किया, बच्चों के कम उम्र से ही मोबाईल इस्तेमाल होने करने से मनो-विचारों में बदलाव की जानकारी देते हुए बताया गया कि बच्चों में मोबाइल इस्तेमाल करने की वजह से आपराधिक मामलों में बढ़ोतरी हो रही है
इस मौके पर माननीय सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला- सूरजपुर डॉली ध्रुव द्वारा काजू, न्यायिक मजिस्ट्रेट सूरजपुर विवेक कुमार टण्डन द्वारा आम, न्यायिक मजिस्ट्रेट अजय लकड़ा द्वारा अमरूद व न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री स्वर्णा डाहिरे जी द्वारा काजू व सरपंच ग्राम पंचायत दतिमा बॉबी सिंह द्वारा परिसर में लीची का रोपण किया गया। आयोजन के लिए उद्यान अधीक्षक, शासकीय उद्यान दतिमा, व ग्राम पंचायत दतिमा पंच जहाँगीर, साथ ही पुलिस चौकी, करन्जी से प्रधान आरक्षण राजकुमार सिंह, आरक्षक लालमन राजवाड़े, चन्देश्वर व सैनिक प्रदीप गुप्ता ने सहयोग किया।