अम्बिकापुर। नए साल 2026 के स्वागत में देशभर की तरह छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में भी जश्न का माहौल देखने को मिला। 31 दिसंबर की रात लोगों ने नए साल का स्वागत खूब उत्साह के साथ किया, जिसका असर शराब की बिक्री पर साफ नजर आया। सरगुजा जिले में इस बार शराब बिक्री ने पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
आंकड़ों के मुताबिक, जिले की कुल 9 शराब दुकानों, जिनमें प्रीमियम दुकान भी शामिल है, में 31 दिसंबर 2025 को देसी और विदेशी शराब की कुल बिक्री 93 लाख 30 हजार 800 रुपये रही। यह आंकड़ा पिछले साल 31 दिसंबर 2024 की 68 लाख रुपये की बिक्री की तुलना में करीब 25 लाख रुपये अधिक है। नए साल के जश्न ने शराब की मांग को इस कदर बढ़ाया कि जिले में अब तक की सबसे ज्यादा एकदिवसीय बिक्री दर्ज की गई।
सबसे ज्यादा शराब बिक्री अम्बिकापुर शहर में हुई। गांधी चौक के पास स्थित प्रीमियम शराब दुकान ने अकेले 18 लाख 93 हजार रुपये की बिक्री कर जिले में पहला स्थान हासिल किया। इस दुकान में 1000 रुपये से अधिक कीमत वाली महंगी शराब उपलब्ध होने के कारण बड़ी संख्या में ग्राहक यहां पहुंचे और बिक्री में रिकॉर्ड कायम हुआ।
कुल मिलाकर, सरगुजा जिला शराब बिक्री के मामले में इस बार पिछले साल की तुलना में काफी आगे निकल गया है। नए साल के जश्न ने न सिर्फ लोगों में उत्साह बढ़ाया, बल्कि आबकारी विभाग के आंकड़ों में भी नया रिकॉर्ड दर्ज करा दिया।
इसे भी पढ़ें –
मंदिरों में दर्शन, पर्यटन स्थलों पर रौनक, सरगुजा संभाग में उल्लास के साथ नए साल का स्वागत
