सूरजपुर/राजेश राजवाड़े। शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल, रामनगर में 27 नवंबर 2025 को शिक्षक–बालक–पालक सम्मेलन उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। सम्मेलन का उद्देश्य विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति को मजबूत बनाना, अभिभावकों की सहभागिता बढ़ाना और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए सामूहिक प्रयास को बढ़ावा देना था।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसएमडीसी के अध्यक्ष बाबूलाल यादव, डॉ. सुनील श्रीवास्तव, सांसद प्रतिनिधि राहुल जायसवाल, शिक्षक विजेंद्र जायसवाल, सीमांचल त्रिपाठी–प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला रूनियाडीह, हायर सेकंडरी स्कूल रामनगर की प्रिंसिपल सुषमा बखला तथा उप सरपंच सिलाक सिंह सम्मिलित हुए।

सम्मेलन के दौरान शिक्षकों ने विद्यार्थियों की शैक्षणिक उपलब्धियों व भविष्य की तैयारियों से संबंधित जानकारी दी, वहीं अभिभावकों ने भी विद्यालय विकास और बच्चों के भविष्य को लेकर अपने सुझाव साझा किए। वक्ताओं ने कहा कि विद्यालय, अभिभावक और विद्यार्थी–तीनों की संयुक्त भूमिका ही बेहतर शिक्षा का आधार है।
कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की गई और शिक्षा में सकारात्मक भागीदारी के लिए सभी अभिभावकों का आभार व्यक्त किया गया। सम्मेलन में बड़ी संख्या में शिक्षक, छात्र–छात्राएँ और अभिभावक मौजूद रहे।
