अम्बिकापुर/राजेश राजवाड़े। सरगुजा जिले की थाना दरिमा पुलिस ने दुकान से नगदी और सामान की चोरी के मामले में त्वरित और सख्त कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले में चोरी किए गए सामान को बरामद कर लिया गया है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
प्रार्थी पंकज कुमार गुप्ता, निवासी पर्री थाना दरिमा, ने 1 सितंबर 2024 को थाना दरिमा में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 27 अगस्त 2024 की रात को अपनी दुकान बंद कर घर लौटने के बाद, अगले दिन जब वह दुकान पहुंचे तो ताला टूटा हुआ पाया। दुकान के अंदर जाने पर उन्होंने देखा कि अज्ञात व्यक्तियों ने लगभग 15 हजार रुपये नगद, एक प्रिंटर मशीन, मोबाइल फोन, और अन्य सामान चोरी कर लिया था। इस पर थाना दरिमा में अपराध क्रमांक 120/24 धारा 331(4), 305, 3(5) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।
घटना की जानकारी मिलने के बाद, पुलिस ने तुरंत घटनास्थल का निरीक्षण किया और आरोपियों की पहचान और तलाश में जुट गई। पुलिस के सतत प्रयासों के चलते आरोपी की पहचान की गई और उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। आरोपी विपेंद्र राजवाड़े, उम्र 20 वर्ष, निवासी सिंगीटाना थाना लखनपुर ने अपने साथी के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए सामान में तीन ब्लूटूथ स्पीकर, दो कीपैड मोबाइल और तीन हेडफ़ोन बरामद किए गए हैं।
इस पूरे मामले में थाना दरिमा के सहायक उप निरीक्षक महेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक नारायण चौधरी, आरक्षक संजय केरकेट्टा और जगेश्वर बघेल की टीम ने सक्रिय भूमिका निभाई। आरोपी के खिलाफ पुख्ता सबूत मिलने पर उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।