सूरजपुर/राजेश राजवाड़े। जिले के प्रतापपुर पुलिस ने कम कीमत में चोरी की मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में लगे एक युवक को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई के तहत पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल को भी जब्त किया है।
डीआईजी और एसएसपी सूरजपुर एम.आर. आहिरे (भा.पु.से.) ने पुलिस थानों और चौकियों के प्रभारी अधिकारियों को चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए थे। इसी के तहत, 31 अगस्त 2024 को थाना प्रतापपुर की पुलिस टीम गांवों में जांच और भ्रमण के लिए निकली थी।
ग्राम मायापुर मयूरगोड़ी में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की। जानकारी मिली थी कि दिलीप सिंह नाम का एक युवक, जो ग्राम चिकनी का निवासी है, चोरी की हुई हीरो होंडा पैशन प्रो (CG15/CF/5061) को मात्र 2,000 रुपये में बेचने की कोशिश कर रहा था।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर धेराबंदी की और दिलीप सिंह (उम्र 23 वर्ष) को मोटरसाइकिल के साथ पकड़ लिया। जब उससे वाहन के वैध दस्तावेज मांगे गए, तो वह कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस को शक हुआ कि मोटरसाइकिल चोरी की है। इसके बाद, धारा 35(1-व्ही) बीएनएसएस/303(2) बीएनएस के तहत कार्रवाई करते हुए 50,000 रुपये की कीमत वाली मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ के दौरान, आरोपी दिलीप सिंह ने स्वीकार किया कि उसने मोटरसाइकिल को वाड्रफनगर-रजखेता से चोरी किया था।
इस पूरी कार्रवाई में एएसपी संतोष महतो और एसडीओपी प्रतापपुर अरुण नेताम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह धुर्वे, एसआई संदीप सिंह, एएसआई हरिशंकर तिवारी, प्रधान आरक्षक रजनीश त्रिपाठी, राहुल गुप्ता, आरक्षक इंद्रजीत सिंह, राजेश तिवारी, अवधेश कुशवाहा, भीमेश आर्मो, और राकेश यादव शामिल थे।