
जशपुर। चार महीने पहले रहस्यमय तरीके से लापता हुए युवक की गुमशुदगी का मामला अब एक नृशंस हत्या में बदल चुका है। जशपुर पुलिस ने इस हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अवैध संबंध के शक में युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी और उसके शव के टुकड़ों को जलाकर जंगल में छिपा दिया गया था।
प्रेम-प्रसंग बना मौत की वजह
मृतक अनिरुद्ध दास (40 वर्ष), निवासी लिचिरमा, थाना सीतापुर, 20 नवम्बर 2024 को यह कहकर निकला था कि वह रघुनाथपुर जा रहा है, लेकिन वह घर वापस नहीं लौटा। 29 नवम्बर को परिजनों ने कांसाबेल थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
जांच के दौरान पता चला कि अनिरुद्ध का कांसाबेल के मुड़ाटोली निवासी एक महिला से प्रेम संबंध था। इसी बात को लेकर आरोपी श्याम पैंकरा और उसके परिवार के अन्य सदस्यों को अनिरुद्ध से रंजिश थी। मौके की तलाश में जुटे आरोपियों ने उसे सुनसान जगह पर ले जाकर मारपीट की और फिर टांगी से उसका गला रेतकर हत्या कर दी।
शव के हिस्सों को जलाकर छिपाया
हत्या के बाद शव को तिरपाल में लपेटकर स्कार्पियो वाहन (CG 22 H 4451) से जंगल ले जाया गया। वहां शव के धड़ को जलाया गया और सिर को खेत में गाड़ दिया गया। बाद में जब पुलिस का दबाव बढ़ा तो आरोपी श्याम पैंकरा ने जले हुए अवशेषों को फिर से बोरी में भरकर एक पुलिया में बहा दिया।जंगल में मिले अवशेषों से खुला राज
जंगल में मिले अवशेषों से खुला राज
मामले में फारेंसिक टीम की मदद से बेलटोली जंगल और बेलाघाटी पहाड़ी से शव के जले हुए टुकड़े, सिर की हड्डी और अन्य सामग्री बरामद की गई। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त टांगी, फावड़ा, रस्सी, तिरपाल, मृतक के जले जूते, मोबाइल और वाहन समेत कई अहम सबूत जब्त किए हैं।
गिरफ्तार आरोपी
1. श्याम पैंकरा (30)
2. प्रदीप उर्फ पीलू साय (32)
3. कुन्दन पैंकरा (34)
4. गोलू राज पैंकरा (24)
5. दिलबंधु साय पैंकरा (70)
(सभी निवासी मुड़ाटोली, थाना कांसाबेल)
पुलिस को मिली सराहना
मामले की जांच एसपी शशि मोहन सिंह के निर्देशन में की गई। साइबर सेल, फॉरेंसिक एक्सपर्ट और स्थानीय पुलिस की टीम ने लगातार निगरानी कर मामले का खुलासा किया। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा अंकित गर्ग ने टीम को नकद इनाम देकर सम्मानित किया है।
आरोपीगणों पर दर्ज मामला
आरोपियों पर थाना कांसाबेल में भारतीय न्याय संहिता की धारा 140(1), 140(3), 61(2), 351(2), 3(5), 103(1), 238 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इसे भी पढ़ें –
अनियंत्रित हाइवा पलटी, बाल-बाल बचे चालक समेत तीन लोग, बिजली खंभे को मारते हुए घसीटता गया वाहन