
बलरामपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की जनसुनवाई और त्वरित समाधान की नीति के तहत आयोजित समाधान शिविर अब ग्रामीण सशक्तिकरण और जनकल्याण का प्रभावी माध्यम बनते जा रहे हैं। इसी क्रम में प्रदेश के कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री रामविचार नेताम ने रामचंद्रपुर विकासखंड के ग्राम दोलंगी में आयोजित समाधान शिविर में पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं, योजनाओं की प्रगति जानी और हितग्राही सामग्री का वितरण किया।
सरकार की प्राथमिकता: जनता की समस्या का समाधान
शिविर को संबोधित करते हुए मंत्री नेताम ने कहा, “जनता की समस्याओं का समाधान हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता है। हम जनता के प्रति जवाबदेह हैं और हर समस्या का त्वरित निराकरण हमारा संकल्प है।” उन्होंने बताया कि आवास योजना के तहत इस क्लस्टर में 939 हितग्राहियों को प्रथम किस्त, 474 को दूसरी किस्त, और 181 आवास पूर्ण किए जा चुके हैं। उन्होंने सभी पात्र लोगों से सर्वे में शामिल होकर योजना का लाभ उठाने की अपील की।
गर्भवती महिलाओं और बच्चों को मिला पोषण लाभ
मंत्री नेताम ने 5 गर्भवती महिलाओं का गोद भराई संस्कार कर उन्हें पोषण सामग्री वितरित की और 5 बच्चों का अन्नप्राशन भी संपन्न कराया। यह आयोजन पोषण अभियान और मातृ-शिशु स्वास्थ्य के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
किसानों को जैविक खेती और ड्रिप सिंचाई की सलाह
कृषि मंत्री ने कहा कि अब समय है, जब किसान आधुनिक तकनीकों और जैविक पद्धतियों को अपनाएं। उन्होंने ड्रिप सिंचाई, कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के सहयोग, और जैविक खाद के उपयोग पर बल देते हुए कहा कि उच्च उत्पादन और टिकाऊ खेती का यही रास्ता है।
योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने स्टालों का निरीक्षण
समाधान शिविर में लगे विभिन्न विभागीय स्टालों का निरीक्षण कर मंत्री ने लाभान्वित हितग्राहियों से संवाद किया और योजनाओं की जमीनी क्रियान्वयन की स्थिति जानी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आयुष्मान भारत, पीएम किसान सम्मान निधि और KCC कार्ड जैसे योजनाओं में 100% कवरेज सुनिश्चित करें।
हितग्राहियों को मिला सीधा लाभ
शिविर में विभिन्न हितग्राही मूलक सामग्रियों का वितरण किया गया, जिनमें शामिल हैं:
– 172 राशन कार्ड
– 7 किसानों को भिंडी बीज (राष्ट्रीय बागवानी मिशन)
– 6 लाभार्थियों को ऋण पुस्तिका
– 5 हितग्राहियों को आवास की चाबी
– आयुष्मान कार्ड और स्व-सहायता समूह को चेक
जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की रही सहभागिता
इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, एसडीएम देवेंद्र प्रधान, जनपद CEO मनोज पैकरा, तथा बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीणजन मौजूद रहे।