
अम्बिकापुर। शहरवासियों को गर्मी के मौसम में पेयजल की किल्लत से राहत दिलाने नगर निगम ने पहल शुरू कर दी है। गुदरी बाजार में लम्बे समय से खराब पड़े वाटर एटीएम की शिकायत मिलने के बाद महापौर मंजूषा भगत के निर्देश पर उसे सुधार कर पुनः चालू कर दिया गया है।
शनिवार को महापौर स्वयं मौके पर पहुंचीं और एटीएम की कार्यप्रणाली का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को शहर के अन्य वाटर एटीएम की भी स्थिति की समीक्षा कर जल्द से जल्द उन्हें दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
स्थानीय लोगों ने बताया कि लंबे समय से बंद पड़े इस वाटर एटीएम के कारण उन्हें पीने के पानी के लिए भटकना पड़ता था। अब इसका संचालन शुरू होने से लोगों को काफी राहत मिली है।
महापौर मंजूषा भगत ने कहा, “गर्मी के मौसम में नागरिकों को पीने के पानी की परेशानी न हो, इसके लिए नगर निगम गंभीरता से काम कर रहा है। सभी खराब वाटर एटीएम की पहचान कर उन्हें शीघ्र चालू किया जाएगा।”
गौरतलब है कि सरगुजा में तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में वाटर एटीएम आमजन के लिए उपयोगी साधन बन सकते हैं। नगर निगम की यह पहल लोगों को राहत पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रही है।
इसे भी पढ़ें –
टांगी से दोहरा कत्ल, पिता ने बेटी और युवक की इसलिए कर दी हत्या.. क्योंकि दोनों घर में साथ थे
रंजिश की आग में बुझ गई मासूम की जिंदगी, चाचा ने की नाबालिग भतीजी की हत्या, भाभी पर भी किया हमला