
दतिमा मोड़/अनूप जायसवाल। सूरजपुर जिले के करंजी चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत राई के मोहल्ला जुनापारा में बुधवार दोपहर एक ट्रांसफॉर्मर के शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी ने देखते ही देखते गेहूं के खेत को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी तेजी से फैली कि जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता राजकुमारी जायसवाल की पूरी गेहूं फसल जलकर राख हो चुकी थी। इस हादसे में करीब 20 हजार रुपये की फसल का नुकसान हुआ है।
ग्रामीणों की तत्परता से आग पर काबू पाया गया, जिससे और बड़े नुकसान की आशंका टल गई। घटना दोपहर लगभग 2 बजे की है, जब खेत से अचानक धुआं और आग की लपटें उठने लगीं। आग की भयावहता देखकर आसपास के ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे और पानी व अन्य संसाधनों से आग बुझाने में जुट गए। काफी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया।
पहले भी हो चुका है नुकसान, ट्रांसफॉर्मर शिफ्टिंग की पुरानी मांग
बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता राजकुमारी जायसवाल के खेत में लगे 63 केवीए क्षमता वाले ट्रांसफॉर्मर से पहले भी चार बार शॉर्ट सर्किट की घटनाएं हो चुकी हैं, जिनसे नुकसान उठाना पड़ा है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को ट्रांसफॉर्मर हटाने के लिए कई बार लिखित शिकायतें भी दी हैं, पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
ग्रामीणों ने बताया कि खेतों के बीच में ट्रांसफॉर्मर होना खतरनाक है। शॉर्ट सर्किट की चिंगारी से फसल में आग लग जाती है, और बारिश या सिंचाई के दौरान ट्रांसफॉर्मर में खराबी आने पर उसकी मरम्मत भी मुश्किल हो जाती है। ग्रामीणों ने एक बार फिर मांग की है कि ट्रांसफॉर्मर को सुरक्षित स्थान पर शीघ्र शिफ्ट किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
इसे भी पढ़ें –
12 हजार की कमाई, 12 रुपए बैंक बैलेंस और 36 करोड़ का नोटिस! गरीब मजदूर पर टूटा ‘टैक्स बम’