
सूरजपुर। जिले के ग्राम पंचायत रामनगर (धवरापारा) में गणेश पूजा समिति द्वारा आयोजित रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार रात हर्षोल्लास के साथ हुआ। इस अवसर पर प्रेमनगर विधानसभा के विधायक भूलन सिंह मराबी और जनपद अध्यक्ष स्वाति सिंह विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। फाइनल मुकाबला रामनगर स्टार क्लब और सरस्वतीपुर की टीम के बीच खेला गया, जिसमें दर्शकों का उत्साह देखते ही बन रहा था।
मैच में दोनों टीमों ने दमदार प्रदर्शन किया, लेकिन आखिरकार रामनगर स्टार क्लब ने 7 अंकों की बढ़त से विजय अपने नाम कर ली। अंतिम स्कोर रामनगर 43 और सरस्वतीपुर 37 रहा। इस जीत के साथ रामनगर ने प्रतियोगिता का पहला स्थान हासिल किया, जबकि सरस्वतीपुर की टीम उपविजेता बनी। मैदान में मौजूद ग्रामवासी और आसपास से पहुंचे खेल प्रेमी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते रहे और देर रात तक तालियों की गूंज जारी रही।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक झलक भी देखने को मिली। करमा नृत्य की शानदार प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। खास बात यह रही कि विधायक भूलन सिंह मराबी भी मांदर गले में लटकाए नर्तकों के साथ थिरकते नजर आए और परंपरागत लोकनृत्य का आनंद उठाया।
प्रतियोगिता के समापन पर विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कार प्रदान किए गए। इस दौरान पंच, सरपंच, जनप्रतिनिधि, ग्रामवासी और बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे। आयोजन ने न केवल खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया, बल्कि खेल और संस्कृति के मेल से गांव का माहौल भी ऊर्जा और उमंग से भर गया।