सूरजपुर/राजेश राजवाड़े। सूरजपुर जिले के ग्राम पस्ता में दुर्गा महिला स्व-सहायता समूह के चावल चोरी के मामले में रामानुजनगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम पस्ता के निवासी भुजेश प्रजापति ने थाना रामानुजनगर में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह दुर्गा महिला स्व-सहायता समूह के अंतर्गत सार्वजनिक खाद्य सामग्री के विक्रेता के रूप में नियुक्त है। 30 अगस्त 2024 को मध्यान्ह भोजन के लिए 1 बोरी चावल तीन हितग्राहियों को वितरण करने के बाद, भुजेश ने सोसायटी की दुकान बंद कर दी और घर चले गए। 1 सितंबर 2024 को सुबह लगभग 6 बजे, उन्हें एक व्यक्ति ने फोन पर सूचित किया कि सोसायटी का ताला टूटा हुआ है।
जब भुजेश ने जाकर दुकान की जाँच की, तो उन्हें पता चला कि 5 बोरी चावल, कुल 250 किलो, गायब है। इस पर उन्होंने तुरंत थाना रामानुजनगर में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके आधार पर धारा 331(4) और 305 बीएनएस के तहत मामला पंजीकृत किया गया।
मामले की जांच के दौरान रामानुजनगर पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम पस्ता का निवासी राम सिंह (पिता दशरथ, उम्र 25 वर्ष) चोरी किए गए चावल को बेचने के लिए ग्राहक खोज रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए घेराबंदी की और राम सिंह को पकड़ा। पूछताछ के दौरान, राम सिंह ने चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किए गए 5 बोरी चावल बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी राजेन्द्र साहू, एएसआई मनोज पोर्ते, प्रधान आरक्षक हंसराम कनेडिया, आरक्षक दीपक यादव, सैनिक पंकज पटेल और देवचंद पाण्डेय ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।