
अम्बिकापुर। सरगुजा जिले के अम्बिकापुर शहर से लगे बिशुनपुर में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा टल गया। बालू से लदा एक हाइवा अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में वाहन चालक समेत तीन लोग सवार थे, लेकिन गनीमत रही कि सभी की जान बच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हाइवा बिशुनपुर से होकर सुखरी की ओर जा रहा था, तभी अचानक वह अनियंत्रित हो गया। वाहन ने पहले एक विद्युत खंभे को जोरदार टक्कर मारी और उसे लगभग 100 मीटर तक घसीटते हुए आगे बढ़ता गया। इसके बाद वाहन पलट गया।हादसे के वक्त हाइवा में चालक समेत तीन लोग सवार थे। ड्राइवर को मामूली चोटें आई हैं जबकि अन्य दो पूरी तरह सुरक्षित बताए जा रहे हैं। दुर्घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला।
हादसे के वक्त हाइवा में चालक समेत तीन लोग सवार थे। ड्राइवर को मामूली चोटें आई हैं जबकि अन्य दो पूरी तरह सुरक्षित बताए जा रहे हैं। दुर्घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला।
इसे भी पढ़ें –