अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में नेशनल हाईवे-43 पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। दुर्घटना में एक दंपति समेत उनके 7 वर्षीय बेटा की मौत हो गई। मामला सीतापुर थाना इलाके के मंगारी गांव के नजदीक की है। जहां बाइक में सवार दंपति और उनका बेटा, ट्रक की चपेट में आ गए। गंभीर चोंट लगने और काफी खून बह जाने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल, मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
इस दुर्घटना के बाद मानवता का घिनौना रूप भी देखने को मिला। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, सड़क हादसे के बाद मौके पर बाइक सवार दो युवक पहुंचे थे। जहां उन्होंने नीचता की सारी हदें पार करते हुए मृतकों का मोबाईल लेकर मौके से फरार हो गए। इस दौरान आसपास मौजूद लोगों ने काफी आवाज दी, पर युवकों ने किसी की नहीं सुनी और भाग निकले।
इधर युवकों द्वारा मोबाईल उठाकर फरार हो जाने की वजह से मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। इस घटना के संबंध में सीतापुर पुलिस को सूचित कर दिया है। वहीं इस दुर्घटना में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत से हर कोई स्तब्ध है, शोक का माहौल निर्मित हो गया है।