सूरजपुर/राजेश राजवाड़े। सूरजपुर जिला मुख्यालय के पास स्थित रुनियाडीह गांव के गोंडपारा में पिछले 5 दिनों से बिजली की समस्या से मोहल्लेवासी परेशान हैं। ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण पूरे इलाके में अंधेरा पसरा हुआ है। इस समस्या से न सिर्फ ग्रामीण बल्कि स्कूल-कॉलेज के छात्र भी प्रभावित हो रहे हैं, जिनकी पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है। बारिश के मौसम में अंधेरे में रात बिताने के कारण सांप और बिच्छू जैसे जहरीले जीवों का खतरा भी बढ़ गया है।
मोहल्लेवासियों की शिकायत के बावजूद कोई जनप्रतिनिधि उनकी समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा है। लेकिन भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला महामंत्री दुर्गा गुप्ता ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों से बात की है और जल्द ही ट्रांसफार्मर को ठीक करवाने का आश्वासन दिया है।