सूरजपुर/राजेश राजवाड़े। उमा विंध्यवासिनी संस्कार महाविद्यालय लटोरी में 25 नवंबर 2025 को आयोजित गमला प्रतियोगिता ने कॉलेज परिसर को हरियाली और आकर्षक सजावट से सराबोर कर दिया। प्रतियोगिता में छात्रों ने अपने-अपने गमलों को विभिन्न पौधों, रंगों और रचनात्मक सजावट के साथ प्रस्तुत किया, जिसे देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो उठा।
प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्रों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और प्रकृति के सौंदर्य से जुड़ाव को प्रोत्साहित करना था। छात्रों ने अत्यंत उत्साह के साथ सहभागिता करते हुए न केवल पौधे लगाए, बल्कि अपनी कला और कल्पनाशक्ति के माध्यम से हर गमले को अद्भुत रूप दिया।

कॉलेज की प्राचार्य शिल्पी श्रीवास्तव ने सभी गमलों का अवलोकन कर छात्रों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने प्रतियोगिता की सफलता पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां युवाओं में पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाने के साथ-साथ सौंदर्यबोध को भी विकसित करती हैं। उन्होंने छात्रों के उत्साह को महाविद्यालय की गौरवपूर्ण उपलब्धि बताया और ऐसे आयोजनों को निरंतर जारी रखने की बात कही।
