सूरजपुर/राजेश राजवाड़े। आज बजरंग दल दतिमा के तत्वाधान में गाड़ाबहरी स्थित हिंदू मुक्ति धाम में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में स्थानीय युवाओं और ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान आम, अमरूद, कटहल आदि विभिन्न प्रकार के फलदार पौधे लगाए गए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता देवा राजवाड़े ने की। उन्होंने पेड़ लगाने के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पेड़ प्रकृति के सबसे महत्वपूर्ण उपहारों में से एक हैं। वे हमें आश्रय, भोजन, ईंधन, स्वच्छ जल और ताजी हवा प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा, “पेड़ों के कई लाभ हैं, और उन्हें आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वस्थ और उत्पादक बने रहने के लिए हमारी मदद की आवश्यकता है। हमें वायु की गुणवत्ता की रक्षा के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए, जिससे स्वच्छ पर्यावरण का निर्माण हो सके। यदि आपने पहले कभी पेड़ नहीं लगाया है, तो अभी भी देर नहीं हुई है। आप आज ही एक पेड़ उगा सकते हैं।”
इस अवसर पर देवा राजवाड़े के साथ विजय राजवाड़े, अभय जायसवाल और कई ग्रामीण, जिनमें हुकुम साय राजवाड़े, मुटन राजवाड़े, पुनीत राजवाड़े, चोल साय राजवाड़े, ललित राजवाड़े, भूषण बघेल, नंदगोपाल राजवाड़े, विकाश यादव, मनीष राजवाड़े, और परसोतम राजवाड़े शामिल थे, ने भी सहभागिता दिखाई।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों और युवाओं ने पौधरोपण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया।