विश्रामपुर/राजेश राजवाड़े। बीते 5 दिनों से अंधेरे में डूबे रूनियाड़ीह (गोंड पारा) के ग्रामवासी आखिरकार राहत की सांस ले सके। खराब ट्रांसफार्मर के चलते पूरा मोहल्ला बिजली से वंचित था, जिससे न केवल स्टूडेंट्स की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी बल्कि व्यापारिक गतिविधियां भी ठप हो गई थीं। अंधेरे में सांप और बिच्छू का खतरा भी बना हुआ था, जिससे ग्रामवासी चिंतित थे।
ग्रामवासियों की समस्या को देखते हुए भाजयुमो जिला महामंत्री दुर्गा गुप्ता ने तुरंत पहल की और बिजली विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर समस्या का समाधान करवाया। उनकी सक्रियता से खराब ट्रांसफार्मर को बदलकर नया ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया।
ट्रांसफार्मर बदलने के बाद पूरे गांव में बिजली आपूर्ति पुनः शुरू हो गई, जिससे ग्रामवासियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस काम के लिए मोहल्ले के लोगों ने दुर्गा गुप्ता का आभार व्यक्त किया। ग्रामीणों ने बताया कि दुर्गा गुप्ता ने न केवल उनकी समस्या को गंभीरता से लिया बल्कि अधिकारियों से तुरंत कार्यवाही भी करवाई। इस पहल के बाद अब गांव में जनजीवन फिर से सामान्य हो गया है।