सूरजपुर। जिले के ओडगी ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत चिकनी में स्थित पॉवर प्लांट में लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण पानी खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है। इस संकट की वजह से सभी 09 गेट बंद हो गए हैं, जिसके कारण डैम के ऊपर से पानी बह रहा है और दबाव तेजी से बढ़ रहा है। पानी के बढ़ते दबाव के चलते डेम के आसपास की स्थिति चिंताजनक हो गई है और प्रशासन ने तुरंत कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।
इस आपात स्थिति में प्रशासन ने सबसे पहले चिकनी, मयूरधकी, बल्हिपानी, बिजलीडाड, लांजीत और अन्य गांवों के निवासियों को महान नदी से दूरी बनाए रखने और ऊंचे स्थानों पर शरण लेने की सलाह दी है। प्रशासन की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है और निचले इलाकों को तुरंत खाली कराया जा रहा है ताकि डैम में पानी बढ़ने पर संभावित खतरे को टाला जा सके।
संकट की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक और मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सूरजपुर जिला प्रशासन से संपर्क साधा। मंत्री राजवाड़े ने प्रशासन को तत्काल स्थिति सामान्य करने के निर्देश दिए और पल-पल की अपडेट ले रही हैं। उन्होंने डैम के आसपास रहने वाले लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और नदी-नालों के किनारे ना जाएं।
जैसे ही घटना की सूचना जिला प्रशासन को दी गई। वैसे ही सूरजपुर कलेक्टर रोहित व्यास, भैयाथान एसडीएम सागर सिंह, ओड़गी जनपद सीईओ नृपेन्द्र सिंह, पुलिस बल समेत आला अधिकारी व एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। एनडीआरएफ टीम व आला अधिकारियों ने लगातार निचले स्तर पर बसे गांव के लोगों को ऊपर स्थित गांवों में शिफ्ट किया। लगातार एनडीआरएफ टीम व अधिकारियों द्वारा लोगों को ख़तरे वाले स्थानों पर नहीं जाने की सलाह दी जा रही है, क्योंकि इस बारिश में कभी भी बाढ़ का स्तर बढ़ सकता है।
मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने अपने क्षेत्र की जनता की सुरक्षा को लेकर पूरी ताकत झोंक दी है। उन्होंने प्रशासन को हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए हैं ताकि स्थिति को जल्दी से जल्दी नियंत्रित किया जा सके। भटगांव विधानसभा क्षेत्र की विधायक होने के नाते, मंत्री राजवाड़े स्थानीय जनप्रतिनिधियों के संपर्क में हैं और लगातार लोगों को जागरूक करने की अपील कर रही हैं।
मंत्री राजवाड़े की सक्रियता से स्पष्ट होता है कि वे अपने क्षेत्र की जनता की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती हैं। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से लगातार संपर्क में रहते हुए स्थिति का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। राजवाड़े ने स्थानीय प्रशासन से कहा कि वे सभी जरूरी उपाय करें और सुनिश्चित करें कि किसी भी नागरिक को कोई नुकसान न हो।
प्रशासन और मंत्री राजवाड़े के इस तत्परता से संकट की स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास सराहनीय हैं। लोगों से सतर्क और सुरक्षित रहने की अपील के साथ, मंत्री राजवाड़े और प्रशासन मिलकर इस संकट से निपटने के लिए तैयार हैं। इस प्रकार की आपात स्थिति में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की सक्रियता और जनता के प्रति उनके समर्पण ने उनके नेतृत्व की प्रतिबद्धता को और मजबूत किया है।
जिले में हो रही भारी वर्षा और डेम की स्थिति को देखते हुए, प्रशासन और जनता के बीच आपसी सहयोग और विश्वास की जरूरत है। मंत्री राजवाड़े की अपील और प्रशासनिक कदमों से उम्मीद की जा सकती है कि इस संकट का समाधान जल्द ही निकलेगा और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।
बता दें कि, जनपद पंचायत ओड़गी के आला अधिकारी समेत एनडीआरएफ की टीम शुक्रवार पूरी रात चिकनी पावर प्लांट डैम के आस पास व निचले स्तर पर स्थित गांवों के लोगों को अलर्ट मोड में रखा और और दूसरे स्थानों पर शिफ्ट किया गया। ताकि कोई भी अनहोनी होने से बचा जा सकें। इस मौके पर ओड़गी भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश तिवारी, एसडीओ मानवेन्द्र सिंह, महेन्द्र कुशवाहा, जनकराम वर्मा समेत आला अधिकारी व पुलिस प्रशासन का सहयोग रहा।