Social Media Viral Post

“थूंक कर चाटने से बचें” गुटका खाकर कहीं भी थूंकते हैं तो पढ़ें ये चेतावनी! नहीं तो भुगतना होगा ये अंजाम | Viral Post


Social Media Viral Post: वर्तमान में सोशल मीडिया का गजब का क्रेज है। अधिकतर स्टूडेंट्स और युवा छोटी उम्र में ही सोशल साइट्स पर अकाउंट बनाकर स्टोरीज, फोटो, वीडियो, रील्स शेयर करते देखे जा रहे है। चूंकि ज्यादा फैन फॉलोइंग होने पर सोशल साइट्स पर रूपये की कमाने का ऑप्शन शुरू हो चुका है, तो कई लोग ब्लॉगिंग में ही अपना करियर बनाने की बात कहते नजर आते है। ऐसे में सोशल मीडिया में मौजूद क्रिएटर्स हर रोज कुछ न कुछ पोस्ट कर रहे है और लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहे है।

इसी बीच सोशल मीडिया प्लेटफार्म (Social Media Viral Post) पर एक ऐसी चेतावनी वायरल हो रही है। जिसे देखने के बाद सबसे पहले तो आपको हंसी आएगी। फिर लगेगा सही है। दरअसल, एक पोस्ट में पान और गुटखा खाने वालों के लिए एक चेतावनी लिखी है जो आपने पहले कभी नहीं पढ़ी होगी। शख्स ने लिखा है, ‘आप कैमरे की नजर में हैं। कृपया पान/गुटके की थूक ना फेंके अन्यथा पकड़े जाने पर वापिस चाटनी होगी और चाटने की वीडियो सोशल मीडिया पर डाली जाएगी और पेंट का खर्च भी वसूला जाएगा, सावधान रहें। थूक कर चाटने से बचें।’ यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

इस पोस्ट को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (Social Media Viral Post) पर @HasnaZaruriHai नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘इतनी खतरनाक चेतावनी कौन देता है बई।’ खबर लिखे जाने तक पोस्ट को 47 हजार लोगों ने देख लिया है। पोस्ट को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- फिर भी लोग नहीं मानते। दूसरे यूजर ने लिखा- खतरनाक चेतावनी है भाई। तीसरे यूजर ने लिखा- बेचारे गुटखा खाने वाले। एक अन्य यूजर ने लिखा- हे भगवान, अब तो कोई नहीं थूकेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *