सिर्फ फोटो डालकर लाखों कमा रहे लोग, क्या आपको मिला फासबूक परफॉरमेंस बोनस?


फेसबुक पर रील्स वीडियो अपलोड कर या फिर लॉन्ग वीडियो डालकर पैसे कमाए जा सकता है यह तो आपने सुना ही होगा मगर फेसबुक पर सिर्फ फोटो डालकर भी लाखों में पैसे कमाए जा सकते हैं यह शायद आप नहीं जानते होंगे। जी हां फेसबुक पर अब फेसबुक परफॉर्मेंस बोनस नमक मोनेटाइजेशन फीचर उपलब्ध है जिसके जरिए आप सिर्फ फोटो डालकर पैसे कमा सकते हैं।

क्या है यह फेसबुक परफार्मेंस बोनस प्रोग्राम?

फेसबुक परफॉरमेंस बोनस मेटा द्वारा लाया गया एक मोनेटाइजेशन टूल है जिसके जरिए आपकी फोटोस या वीडियो पर यदि इंगेजमेंट आते हैं व्यूज आते हैं तो फेसबुक आपको आपके कंटेंट के परफॉर्मेंस के लिए परफॉर्मेंस बोनस देता है।

फेसबुक परफॉरमेंस बोनस इनवाइट ओनली प्रोग्राम है यानी इस पर एलिजिबल होने के लिए कोई फिक्स्ड क्राइटेरिया नहीं दिया गया है आपके कंटेंट के परफॉर्मेंस के आधार पर फेसबुक आपको फेसबुक परफॉर्मेंस बोनस के लिए एलिजिबल करता है।

क्या सिर्फ पोस्ट फोटोज अपलोड कर मिल सकता है परफॉर्मेंस बोनस?

सिर्फ फोटोस डालकर भी आप फेसबुक परफॉर्मेंस बोनस पा सकते हैं बशर्ते वह आपका ओरिजिनल कंटेंट हो कहीं से कॉपी पेस्ट किया गया कंटेंट फेसबुक परफॉर्मेंस बोनस के लिए एलिजिबल नहीं होगा। यह जरूरी नहीं है किस आप सिर्फ अपने कमरे से खींची गई फोटोस ही अपलोड करें आप इनफॉरमेशनल फोटोस बनाकर भी फेसबुक पर अपलोड कर सकते हैं जैसे फैक्स के फोटोस अपलोड करना या फिर नॉलेज वाली फोटोस अपलोड करना इत्यादि।

आप किसी भी क्रांतिकारी पर अपना पेज बनाकर वहां फोटोज अपलोड कर सकते हैं उदाहरण के लिए फेसबुक पर भगवान संबंधित फोटो फनी फोटोस जोक्स वाले फोटोस इत्यादि बहुत ज्यादा वायरल होते हैं।

कितने इंगेजमेंट पर मिलेगा फेसबुक परफॉर्मेंस बोनस?

परफॉर्मेंस बोनस पाने के लिए कोई भी फिक्स्ड क्राइटेरिया नहीं बताया गया है यदि आपके फोटोस या वीडियो पर हजारों में लाइक्स और कमेंट आ रहे हैं तो संभावना है कि आपको फेसबुक परफॉर्मेंस बोनस जल्द ही मिल जाए।

परफॉर्मेंस बोनस इनेबल करने के लिए आपको इंगेजिंग कंटेंट बनाना पड़ेगा जिससे यूजर आपकी फोटोस पर लाइक कमेंट या शेयर करने के लिए मजबूर हो जाए।

क्या AI का उसे कर फोटोस बनाया जा सकता है?

जी हां AI का यूज कर भी आप फोटोज़ बना सकते हैं मगर उसे पर AI लेवल का इनेबल होना जरूरी यानी जब आप फेसबुक पर फोटोज अपलोड करते हैं तो वहां एक ऑप्शन आता है AI इनेबल कंटेंट का जिसे आपको इनेबल करना जरूरी होगा यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको फेसबुक की तरफ से दंडित किया जा सकता है, आपका पेज टर्मिनेट किया जा सकता है।

फेसबुक परफॉर्मेंस बोनस से अर्निंग कितनी होगी

फेसबुक परफॉर्मेंस बोनस से लोग अच्छे खासे पैसे बना रहे हैं कितनी अर्निंग होगी या सिर्फ और सिर्फ आपके कंटेंट के इंगेजमेंट पर नेटवर्क करता है यदि आपके कंटेंट पर अधिक लाइक्स और कॉमेंट्स है अधिक रीच है तो आपको अधिक परफॉर्मेंस बोनस दिया जाएगा। यदि आपके मिलियंस में व्यूज आ रहे हैं हजारों की संख्या में लाइक्स आ रहे हैं तो आप महीने का $100 से लेकर $1000 तक कमा सकते हैं। इसके लिए जरुरी है कि आप फेसबुक पेज पर बिना किसी पालिसी का उलंघन किये काम करें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *