
सूरजपुर/राजेश राजवाड़े: भारतीय सेना के शौर्य और बलिदान को नमन करते हुए सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत कुम्दा बस्ती में शनिवार को एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। सैकड़ों युवाओं ने देशभक्ति के जोश के साथ हाथों में तिरंगा लेकर पूरे गांव में यात्रा निकाली। इस आयोजन का उद्देश्य सेना के पराक्रम को सलाम करना और देशवासियों में राष्ट्रीय चेतना को जागृत करना रहा।
गांव की सरपंच उमा देवी के नेतृत्व में आयोजित इस यात्रा में देशभक्ति के नारों से वातावरण गूंज उठा। सरपंच ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पाकिस्तानी आतंकवाद की कड़ी निंदा की और भारतीय सेना की ताकत को “अविजेय” बताया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस साहसिक निर्णय के लिए आभार जताया, जिसमें आतंकियों को करारा जवाब दिया गया।
क्या है ‘ऑपरेशन सिंदूर’?
‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारतीय सेना द्वारा 6-7 मई की रात को पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर (POK) में चलाया गया एक विशेष सैन्य हवाई अभियान था। इस ऑपरेशन का उद्देश्य आतंकी ढांचों को ध्वस्त करना और पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद को कड़ा संदेश देना था। भारत ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई आतंकवाद के खिलाफ थी, न कि किसी देश के खिलाफ।
कार्यक्रम में ये प्रमुख चेहरे रहे शामिल
इस राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम में कई गणमान्य और ग्रामीणजन शामिल रहे—
– उमा देवी, सरपंच
– नाहर सिंह, सरपंच प्रतिनिधि
– हरि नारायण राजवाड़े, वरिष्ठ नागरिक
– बाबूलाल राजवाड़े, चिंतामणि राजवाड़े
– अखलेश कुमार सिंह,
– सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मनोज सिंह,
– कमलेश रजक, संजू राजवाड़े,
– श्यामसुंदर राजवाड़े, पंच
– मानती सिंह, ग्राम सचिव
– मनबसिया सिंह, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता
– इन्द्र मणि सिंह, संगीता सिंह,
– फुलेश्वरी राजवाड़े, ममता राजवाड़े,
– पुष्पा सिंह, कविता राजवाड़े,
– सकुंतला देवांगन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
ग्राम कुम्दा बस्ती की तिरंगा यात्रा सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि भारत माता के वीर सपूतों को सच्ची श्रद्धांजलि और देश के प्रति अटूट समर्पण का प्रतीक बनी। गांव के लोगों ने यह दिखा दिया कि भारत का ग्रामीण नागरिक भी हर मोर्चे पर देश के साथ खड़ा है।