
गुना। मध्य प्रदेश के गुना से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर हंगामा हुआ है। दरअसल गुना के कर्नलगंज क्षेत्र में यहां हनुमान जन्मोत्सव की वजह से जुलूस निकाला जा रहा था, जिस पर पथराव हुआ है। पथराव का आरोप विशेष समुदाय के लोगों पर लगा है। इस घटना के सामने आने के बाद चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।
घटना के बाद मची भगदड़
इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में भगदड़ भी मच गई और तनाव फैल गया। मिली जानकारी के मुताबिक, ये जुलूस घोसी मोहल्ला स्थित मड़िया वाले मंदिर से निकाला गया था। इसके आयोजक बच्चे और युवा वर्ग के लोग थे। हालांकि फिर भी जुलूस में करीब 50 लोग थे। जैसे ही ये जुलूस हाट रोड रपटे की ओर बढ़ा तो मदीना मस्जिद के पास समद चौक पर इस जुलूस पर हमला हो गया।
हमले की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी भी हालात को संभाल नहीं सके। इसी वजह से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और लोग भाग खड़े हुए।
छावनी में तब्दील हुआ इलाका
इस घटना की जैसे ही जानकारी मिली, वैसे ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए और बाजार बंद हो गया। हालांकि तनाव तो बना हुआ है लेकिन हालात को नियंत्रण में ले लिया गया है।
इस घटना पर एसपी का बयान भी सामने आया है। एसपी ने कहा है कि ये जुलूस बिना इजाजत के निकाला गया था। जिस जगह से ये जुलूस निकला तो वहां दूसरे समुदाय का स्थल मौजूद था। इस दौरान नारे लगाए गए, जिसके बाद इस तरह के हालात बने। फिलहाल दोनों समुदाय के लोगों से बात की जा रही है और मौके पर शांति है। गौरतलब है कि आज हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर देशभर में उत्सव मनाया गया और जगह-जगह जुलूस निकला।
इसे भी पढ़ें –