IMD Weather Update Today, 20 July 2024: दिल्ली-एनसीआर में बीते दिनों हुई बारिश के कारण दिल्ली-एनसीआर में मौसम सुहाना बना हुआ है। हालांकि शनिवार और रविवार को मौसम लोगों को खासा परेशान कर सकता है। मौसम विभाग (आईएमडी) ने रिपोर्ट जारी कर बताया है कि अभी बारिश का असर दक्षिण भारत में ज्यादा देखने को मिल रहा है। वहीं उत्तर भारत में बारिश का असर बहुत ज्यादा नहीं है। दिल्ली में अगले सप्ताह के दौर्न रुक-रुक कर हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। इस दौरान दिल्ली-एनसीआर में हल्की से लेकर मध्यम स्तर तक की बारिश होने की संभावना है। इस कारण आसमान में बादल छाए रहेंगे। वहीं दिन के दौरान इस वक्त तापमान 34-35 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा और रात के वक्त यही तापमान 20 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है। हालांकि बारिश नहीं होने के दौरान दिन के वक्त उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान करती रहेगी।
यूपी में होने जा रही बारिश
22 जुलाई से सावन की शुरुआत होने जा रही है। इस बीच यूपी में मौसम कि मिजाज भी बदलने जा रहा है। यहां लोगों को उमस भरी गर्मी से लोगों को अब राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग के मुताबिक यूपी के कई जिलों में शनिवार को तेज बारिश हो सकती है। इस कारण तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश हो या पश्चिमी यूपी या अवध प्रांत ही क्यों न हो, सभी स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। इस दौरान बादलों में गर्जन और वज्रपात की संभावना है। बता दें कि शुक्रवार को राज्य में निकली तेज धूप ने लोगों को परेशान कर दिया था। लेकिन शाम होते ही उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली। जानकारी के मुताबिक यूपी में 22 जुलाई के बाद मॉनसून की सक्रियता बढ़ेगी।
बिहार में भी होने जा रही बारिश
बिहार में उमस भरी गर्मी से जूझ रहे लोगों के लिए राहतभरी खबर है। मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में मौसम जल्द ही करवट लेने जा रहा है और एक बार फिर बिहार में बारिश होगी। अगले 24 घंटे में सीतामढ़ी, अररिया, किशनगंज समेत राज्य के 9 जिलों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। हालांकि अगले 48 घंटों तक राज्य के तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है। राज्य में 23 जुलाई से मॉनसून एक बार फिर एक्टिव होगा। आईएमडी के मुताबिक 23 और 24 जुलाई को राज्य के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं नदियों के जलस्तर में उतार-चढ़ाव जारी है।