
BCCI Awards 2025, Jaspreet Bumrah, Cricket, Indian Cricket Club: साल 2024 भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के नाम रहा। टेस्ट हो या T20I, दोनों ही फॉर्मेट में बुमराह ने कहर बरपाया। बुमराह की शानदार गेंदबाजी की बदौलत ही टीम इंडिया T20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने में कामयाब रही। इसके बाद बुमराह ने टेस्ट में भी जलवा बिखेरा। पूरे साल टेस्ट में गेंद से कहर बरपाने के बाद बुमराह ने साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी कमाल दिखाया और सबसे ज्यादा विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द सीरीज बने। उन्होंने 5 मैचों में कुल 32 विकेट अपने नाम किए। साल 2024 में बुमराह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। इस प्रदर्शन के लिए क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था ICC ने बुमराह को टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर के साथ-साथ क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से भी नवाजा। ICC अवॉर्ड में जलवा बिखेरने के बाद बुमराह ने BCCI अवॉर्ड में भी धूम मचा दी है।
इसे भी पढ़ें – समाज सेवा की मिसाल: अविनाश यादव ने रक्तदान कर दिखाया मानवता का असली अर्थ, युवाओं के लिए प्रेरणा
जसप्रीत बुमराह का बजा डंका
दरअसल, BCCI ने बुमराह को पॉली उमरीगर अवॉर्ड से नवाजा है। बुमराह को मेन्स कैटेगिरी में 2023-24 के सर्वश्रेष्ठ इंटरनेशनल क्रिकेटर के लिए यह बड़ा अवॉर्ड दिया गया है। बुमराह ने पिछले साल भारत के लिए बेहतरीन गेंदबाजी की। बुमराह ने अपनी वर्ल्ड क्लास गेंदबाजी से टीम इंडिया को कई मैच जिताने में अहम रोल अदा किया। इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ भारत को घरेलू सीरीज जिताने में अपनी पूरी ताकत झोंकी। इसके बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी गेंदबाजी को लोहा मनवाया। यही वजह है कि बुमराह का ICC और BCCI दोनों अवॉर्ड्स में डंका बज रहा है। बुमराह तीसरी बार पॉली उमरीगर अवॉर्ड जीतने में सफल रहे। इससे पहले 2018-19 और 2021-22 में खास अवॉर्ड बुमराह ने अपने नाम किया था।
इसे भी पढ़ें – Chhattisgarh: पुलिस फाइटर ने जीता टीटीएल क्रिकेट प्रतियोगिता, डीआईजी प्रशांत कुमार ठाकुर ने दी बधाई
वूमेन्स कैटेगिरी में स्मृति मंधाना को बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर चुना गया। मंधाना के लिए पिछला बेहद सफल रहा। वहीं, टेस्ट क्रिकेट में 537 विकेट के साथ भारत के दूसरे और दुनिया के आठवें सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के रूप में दिसंबर में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को BCCI स्पेशल अवॉर्ड दिया गया जबकि महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया। सरफराज खान को फरवरी 2024 में राजकोट टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ तेजतर्रार अर्धशतक के लिए मेन्स कैटेगिरी में सर्वश्रेष्ठ इंटरनेशनल डेब्यू अवॉर्ड दिया गया।
इसे भी पढ़ें – Chhattisgarh: डीआईजी प्रशांत कुमार ठाकुर ने आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने दिए निर्देश, अंतरजिला व अंतर्राज्यीय सीमा पर कड़ी चौकसी