Duleep Trophy 2024, Virat Kohli and Rohit Sharma

Duleep Trophy 2024: विराट कोहली और रोहित शर्मा होंगे आमने-सामने, टेस्ट सीरीज से पहले गिल, केएल, सूर्या समेत ये खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में आएंगे नजर


Duleep Trophy 2024, Virat Kohli and Rohit Sharma: भारत ने हाल ही टी20 वर्ल्ड कप जीतकर देशवासियों को गिफ्ट दिया है। टी20 वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट से सन्यास ले लिया है। वहीं अब भारतीय क्रिकेट टीम सितंबर महीने में बांग्लादेश के साथ इंटरनेशनल सीरीज खेलेगी। 19 सितंबर को दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी। लेकिन इससे पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा (Virat Kohli and Rohit Sharma) समेत कई इंटरनेशनल प्लेयर्स दलीप ट्रॉफी में नजर आएंगे। हालांकि, रोहित शर्मा और विराट कोहली दलीप ट्राफी खेलेंगे, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि दोनों स्टार प्लेयर्स दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में खेलते नजर आ सकते है।

Duleep Trophy 2024: इस तारीख से शुरू हो रही दलीप ट्रॉफी

दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) टूर्नामेंट अगले महीने यानी सितंबर के 5 तारीख से शुरू होने जा रही है। इसमें भारत ए, भारत बी, भारत सी और भारत डी.. इस नाम से चार टीमें हिस्सा लेंगी। बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति इन टीमों का चयन करेंगी और इसमें कई स्तर खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा। दलीप ट्रॉफी में भारतीय टीम के इंटरनेशन प्लेयर्स के बड़े नाम नजर आ सकते है। विराट कोहली और रोहित शर्मा (Virat Kohli and Rohit Sharma) भी एक-एक मैच में नजर आ सकते है। सेलेक्टर्स की इच्छा है कि सभी प्रमुख खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में खेलें।

Duleep Trophy 2024: ये खिलाड़ी आएंगे नजर

दलीप ट्रॉफी में शुभमन गिल, केएल राहुल, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव और कुलदीप यादव को खेलने के लिए कहा गया है। वहीं इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक भारत के धाकड़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराज को रेस्ट दिया गया है, और वह इस टूर्नामेंट में शामिल नहीं होंगे।

Duleep Trophy 2024: एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हो सकता है आयोजन

बताया जा रहा है कि इस बार दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) जोनल फॉर्मेट में नहीं खेली जाएगी। अजीत आगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति चार टीमें, भारत ए, भारत बी, भारत सी, भारत डी का चयन करेगी। प्राइमरी इंफॉर्मेशन के अनुसार दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट का आयोजन आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में होना है। हालांकि, यहां एयरपोर्ट नहीं है। इसके साथ ही स्टार खिलाड़ियों ने भाग लेने में असहमति जताई है। इस स्थिति में बीसीसीआई अब एक राउंड बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में कराने की प्लानिंग बना रही है।

Duleep Trophy 2024: ईशान किशन कर सकते हैं कमबैक

विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) इन दिनों नेशनल टीम से बाहर चल रहे है। लेकिन दलीप ट्रॉफी में उनकी वापसी संभव है। रिपोर्ट्स की माने तो सेलेक्टर्स की टीम यह चाहती है कि अगर ईशान किशन इंडियन टीम में वापसी चाहते है तो उन्हें रेड बॉल से क्रिकेट खेलना शुरू करना होगा। बता दें कि, पिछले सीजन में रणजी ट्रॉफी न खेल पाने के कारण ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को बीसीसीआई (BCCI) ने कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था। ईशान किशन ने बीसीसीआई की चेतावनी को नजरअंदाज कर दिया था। इसके बाद से ईशान किशन की नेशनल टीम में वापसी नहीं हो सकी है। उम्मीद है कि दलीप ट्रॉफी में मौका मिलने के बाद ईशान किशन टीम में वापसी करेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *