अगर आप सितंबर माह में एक फोन लेने की सोच रहे हैं और आपका बजट यदि ₹30,000 तक है तो मार्केट में आपके पास बहुत से ऑप्शन है, लोग अक्सर बिना फीचर्स जाने दुकानदार की बातों में आकर कोई सा भी स्मार्टफोन खरीद लेते हैं और बाद में उन्हें मनचाहा फीचर्स ना मिलने के कारण अफसोस होता है, मगर हम आपको इस बजट के अंदर टॉप 5 बेस्ट स्मार्टफोन की लिस्ट बताने वाले हैं साथ ही उनके फीचर्स के साथ आपको बताएंगे कि आपके लिए कौन सा फोन सही रहेगा।
कैमरा है पहली पसंद तो लीजिए Realme 13 Pro+
₹30,000 के बजट में आपको एक अच्छा कैमरा वाला फोन चाहिए तो यह फोन आपके लिए बिल्कुल सही रहेगा क्योंकि इसमें 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड साथ ही 50 मेगापिक्सल का 3X ज़ूम वाला पेरिस्कोप लेंस दिया गया है क्योंकि अपने सेगमेंट में सबसे अधिक है। साथ ही इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।
बात करें इसके अन्य फीचर्स की तो इसमें 6.7″ इंच की फुल एचडी 120Hz वाली एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। स्नैपड्रेगन 7s gen2 का प्रोसेसर, 5200mah की बैटरी, आईपी65 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस सर्टिफिकेशन और 80 वाट का चार्जर दिया गया है। 8/12 जीबी LPDDR4X रैम और 256/512 जीबी रोम के साथ यह स्मार्टफोन उपलब्ध है। 2 साल का एंड्राइड अपडेट और 3 साल का सिक्योरिटी अपडेट इस फोन में दिया जाएगा। फोन की कीमत ₹29,999 से शुरू होती है।
मेटल बिल्ड है पसंद तो सही रहेगा One Plus Nord 4
अगर आपको एक फ्लैट स्क्रीन और मेटल बिल्ड का स्मार्टफोन पसंद है तो यह फोन आपके लिए बेस्ट चॉइस रहने वाला है। इसमें स्नैपड्रेगन 7+gen 3 का प्रोसेसर दिया गया है जो गेमिंग मैं आपको अच्छी परफॉर्मेंस देगा। 6.74″ का 1.5k 120Hz एमोलेड डिसप्ले दिया गया है साथ ही 5500mah की बैटरी जो की 100 वॉट के फास्ट चार्जिंग के चार्जर के साथ दी गई है। 8 जीबी रैम और 128 जीबी रोम दिया गया है।
50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया गया। इस फोन के साथ आपको 4 साल का मेजर एंड्राइड अपडेट और 6 साल का सिक्योरिटी अपडेट मिलने वाला है। इस फोन की कीमत ₹29,999 है।
प्रीमियम डिजाइन और अच्छा डिस्प्ले है पसंद तो लीजिए Realme GT 6T
अगर आपको एक प्रीमियम डिजाइन वाला फोन पसंद है जिसकी डिस्प्ले कमाल की हो तो यह फोन आपके लिए सही रहने वाला है। इस स्मार्टफोन में 6.78″ की 1.5k LTPO एमोलेड 120Hz का डिसप्ले दिया गया है जो की 6000 Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। कमल के डिस्प्ले के साथ इस फोन में एक अच्छा प्रोसेसर भी दिया गया है। इस फोन में स्नैपड्रेगन 7+gen 3 प्रोसेसर दिया गया है जो की गेमिंग में आपकी बहुत कम आने वाला है। 8/12 जीबी की LPDDR5X रैम और 256 जीबी का रोम दिया गया है।
5500mah की बैटरी 120 वॉट चार्जर के साथ दी गई है और 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और 32 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह फोन 3 साल के मेजर एंड्रॉयड अपडेट और 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट देगा। इस स्मार्टफोन की कीमत ₹30,999 से शुरू होती है जो ऑफर्स के साथ आपको ₹30 हजार के अंदर मिलेगा।
परफॉर्मेंस है पहली चॉइस तो लीजिए POCO F6
अगर आपको ₹30,000 के बजट में एक फ्लैगशिप लेवल का प्रोसेसर चाहिए तो यह फोन आपके लिए परफेक्ट चॉइस होने वाला है क्योंकि इस फोन में आपको स्नैपड्रेगन 8sGen 3 का प्रोसेसर देखने को मिलने वाला है जो की आपके गेमिंग और मल्टी टास्क में कमाल की परफॉर्मेंस देगा। इस स्मार्टफोन में आपको 6.67″ की 1.5k 12 बिट एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जो की 2400 Nits के पीक ब्राइटनेस के साथ आती है।
इस स्मार्टफोन में डॉल्बी विज़न का सपोर्ट दिया गया है साथी गोरिल्ला ग्लास विक्टस का प्रोटेक्शन भी दिया गया है क्योंकि से बेहद मजबूत फोन बनाता है। 5000mah की बैटरी जो 90 वॉट के चार्जर के साथ आती है, 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और 20 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया गया है। 8 जीबी रैम और 256 जीबी रोम दिया गया है। 3 साल के मेजर एंड्राइड अपडेट और 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट के साथ या फोन आपको ₹27,999 में मिलेगा।
सभी खासियत इस एक फोन में – Motorola Edge 50 Pro
अगर आपको एक अच्छा कैमरा एक अच्छा प्रोसेसर, प्रीमियम डिजाइन और सभी डिपार्टमेंट में बेस्ट परफॉर्मिंग फोन चाहिए तो यह फोन आपके लिए सही रहने वाला है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस बजट में यह फोन आपको IP68 सर्टिफिकेशन देता है यानी अगर यह फोन पानी में गिर जाए तो भी आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। इस फोन में 4500mah की बैटरी 125वॉट के चार्जर के साथ आती है साथ ही इसमें 50 वाट का वायरलेस चार्जिंग भी दिया गया है। 8/12 जीबी रैम और 256 जीबी रोम दिया गया है। 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा जो की मैक्रो लेंस कभी काम करता है के साथ 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 10 मेगापिक्सल 3X ज़ूम वाला टेलीफोटो लेंस दिया गया है।
इस फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। 6.7″ की 1.5k pOled डिसप्ले जो की 144 हर्ट्स और 2000 Nits पीक ब्राइटनेस के साथ आती है इस स्मार्टफोन में दी गई है। यह स्मार्टफोन स्नैपड्रेगन 7 gen 3 प्रोसेसर के साथ आता है जिसमे स्टीरियो स्पीकर भी दिए गए हैं। इस फोन की कीमत ₹31,999 है जो ₹30,000 से अधिक है । यदि यह आपके बजट में नहीं आता तो आप Moto Edge 50 ले सकते है जिसमे Moto Edge 50 Pro सारे फीचर्स मिलते है सिर्फ 7 gen 1 का प्रॉसेसर, 68 वॉट चार्जिंग और 15 वॉट वायरलेस चार्जिंग के साथ डाउनग्रेड देखने को मिलेगा। इस फोन की कीमत ₹27,999 है जो की इस प्राइस सेगमेंट में इसे एक अच्छे पैकेज वाला वैल्यू फॉर मनी स्मार्टफोन बनाती है।