Kumeli Waterfall, Chhattisgarh

Kumeli Waterfall: बारिश के मौसम में कुमेली वाटरफॉल की बढ़ी खूबसूरती, हरियाली के बीच कल-कल की आवाज कर रही आकर्षित


Kumeli Waterfall: छत्तीसगढ़ वनों से आच्छादित प्रदेश है। यहां सरगुजा से बस्तर तक हरे-भरे जंगलों की खूबसूरती है और इन्ही जंगलों के बीच कई प्राकृतिक सौंदर्य लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है। चूंकि बारिश का मौसम है और वनों में हरियाली छाई हुई है। ऐसे में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य के झरने भी अपने शबाब पर हैं और लोगों को आनंदित कर रहे हैं। सूरजपुर जिले में भी एक खूबसूरत वाटरफॉल (Waterfall), जो इन दिनों आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। पर्यटक वाटरफॉल के पास पहुंचकर बहती जलधारा को निहार रहे है और आनंदित महसूस कर रहे है।

दरअसल, सूरजपुर (Surajpur) जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर परशुरामपुर में कुमेली वाटरफॉल (Kumeli Waterfall) स्थित है। ये जगह जंगल से सटा हुआ है, आसपास पंडो जनजाति बाहुल्य बस्ती है। कुमेली वाटरफॉल बारिश के इस मौसम में खुशनुमा हो चुका है। हालिया दिनों में हुई बारिश के बाद कुमेली वाटरफॉल अपने शबाब पर है। अपने परिवारजनों के साथ, दोस्तों के साथ पर्यटक यहां पहुंच रहे है और वाटरफॉल की खूबसूरती को निहार रहे है। बता दें कि, कुमेली वाटरफॉल के नजदीक चारों तरफ जंगल (Forest) है, जिनपर इन दिनों हरियाली छाई हुई है। ये नजारे भी पर्यटकों (Tourist) को खूब भा रहा है।

कुमेली वाटरफॉल (Kumeli Waterfall) की खासियत है कि यहां वर्षभर पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है। ठंडी के दिनों और नए साल के मौके पर यहां काफी ज्यादा भीड़ रहती है। लोग पिकनिक, पार्टी की प्लानिंग कर यहां पहुंचते है और अपने स्वजनों के साथ अच्छा समय व्यतीत करते है। कुमेली वाटरफॉल लगभर 50 फीट की ऊंचाई से गिरती है। इसके अलावा यहां खड़ी चट्टाने भी मौजूद है। जहां से वाटरफॉल को नजदीक से देखा जा सकता है।

पर्यटकों की सुविधाओं के लिए कुमेली वॉटरफाल के नजदीक सामुदायिक शौचालय, बैठने के लिए सीट, नल लगवाया गया गया है। इसके अलावा वॉटरफाल को ऊंचाई से देखने के लिए वॉच टावर का भी निर्माण कराया गया है। जिसके ऊपर से वॉटरफॉल का नजारा बेहद ही खूबसूरत नजर आता है। इन दिनों बारिश के साथ ही वॉटरफाल में जलस्तर बढ़ा है। इसलिए नजदीक से देखने की कोशिश से बचना चाहिए। हालांकि, प्रशासन द्वारा पूर्व में हुए हादसे से सबक लेते हुए वॉटरफाल के नजदीक रेलिंग लगवाई गई है। जिससे कोई पर्यटक नजदीक नहीं पहुंच सकता है।

कुमेली वाटरफॉल (Kumeli Waterfall) के नजदीक एक शिव मंदिर (Shiva Temple) भी है। यहां मकर संक्रांति के अवसर पर विशाल मेले का आयोजन किया जाता है। संक्रांति के मौके पर यह। हजारों की भीड़ उमड़ती है। जिलेभर से लोग यहां पहुंचते है और मेले का लुफ्त उठाते है। बता दें कि, कुमेली वॉटरफाल तक चार पहिया और दो पहिया वाहन से आसानी से पहुंचा जा सकता है। वॉटरफाल के नजदीक पार्किंग की भी पर्याप्त व्यवस्था है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *